Duration 4:6

सोनाहातू में वन महोत्सव का हुआ आयोजन,MLA SUDESH MAHTO ने चार लोगों को दिया वन पट्टा बनाया जमीन मालिक

362 watched
0
18
Published 24 Jul 2021

सोनाहातू-प्रखंड के कस्तुरबा बालिका विद्यालय जाड़ेया के परिसर में शुक्रवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन विधायक सुदेश महतो ने दीप प्रज्वलित कर किये। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधारोपण आवश्यक है। पौधा लगाने और उसे सुरक्षित रखना भी अति आवश्यक गया। सोनाहातू के खाली पड़े टुंगरी को हरा भरा किया जायेगा। साथ ही सोनाहातू में औषधी पार्क को विकसित किया जायेगा। हाथी प्रभावित गांवों में कई कार्यक्रम चला कर जागरूक किया जायेगा।इन्होंने वन क्षेत्र को विस्तार करने को कहा। इस दौरान तेलवाडीह पंचायत के चार लाभूक को वन पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया गया। मौके ओर खूंटी डीएफओ कुलदीप मीणा, रेंजर अमरदीप भगत,अजय लाल, जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, जिप सदस्य बीणा मुंडा, चितरंजन महतो, राजेन्द महतो, अभिराम महतो, स्कूल के वार्डन सरोजिनी टोप्पो, सौरभ कुमार सिंह,वनपाल दिनेश्वर राय आदि उपस्थित थे। स्कूल परिसर में सभी लोगों के द्वारा फलदार ओर छायादार पौधे लगाये गये।

Category

Show more

Tags

Comments - 1